Mahtari Vandana yojana kya hai महतारी वंदन योजना क्या है ?
महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000₹ रुपए सरकार द्वारा भेजे जाते है जिसमे महीने के 1 तारीख तक हर महिला के बैंक खाते में महतारी वंदन योजना के 1 हजार रुपए की राशि पहुंच जाता है ,
महतारी वंदन योजना : छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री Vishnu Deo Sai द्वारा जारी किया जाता है , पहला किस्त पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 10 मार्च को जारी किया गया था ,इस योजना में कमजोर और गरीब परिवारों को आर्थिक मदत छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा दिया जाता है , Chhattisgarh राज्य में विवाहित महिलो को 1 साल में 12,000₹ रुपए दिया जाता है, महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान देने के लिए महतारी वंदन योजना सुरु की गई है ,
महतारी वंदन योजना के तहत अब तक कुल कितनी किस्त जारी हो चुकी है ?
Mahtari Vandan Yojana Installment : छत्तीसगढ़ में महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन की 1000₹ रुपए हर महीने की 1 तारीख तक सभी महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी के जरिए भेज दिया जाता है ,
अब तक महतारी वंदन योजना के तहत 9वी किस्त जारी हो चुकी है , अब 10वी किस्त का सभी महिलाएं इंतजार कर रही है
नरेंद्र मोदी द्वारा महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 70 लाख महिलाओं के खाते में 655 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए थे ,
अब तक सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के 9 किस्त जारी हो चुके है , अब 10वी किस्त का बेसब्री से महिलाए इंतजार कर रही है ,
mahtari vandana yojana ka paisa kaise check kare ?
महतारी वंदन योजना 2025 कैसे चेक करें?
- Mahtari Vandan Yojana का पैसा चेक करने के लिए गूगल पर mahtarivandan.cgstate.gov.in लिख कर सर्च करना होगा इसके बाद वेबसाइट में विजिट करना होगा
- सबसे पहले government की official वेबसाइट पर जाए mahtarivandan.cgstate.gov.in
- होम पेज में आवेदन की स्थिति लिखा मिलेगा उसमे टच करना है
- अब अपना मोबाइल नंबर या क्रमांक संख्या , आधार नंबर , का ऑप्शन मिलेगा यह किसी एक चुन कर आगे बढ़ना होगा
- अब चुनने के बाद संख्या दर्ज करे , अब केप्पचा कोड डाले , अब नीचे सबमिट पर क्लिक करे अब पेमेंट स्टेटस आजाएगा !
Mahtari Vandan yojna 10th installment / कब मिलेगा महतारी वंदन योजना के 10वा किस्त ?
Mahtari Vandana yojana ka paisa nahi mila kya kare : महतारी योजना का पैसा क्यू नही मिला 2025
- Step 1 : आपके खाते में डीबीटी होना बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आपके बैंक खाते में डीबीटी नही हुआ है तो आपको पैसा नही मिलेगा क्योंकि सरकारी पैसा डीबीटी के माध्यम से ही भेजा जाता है और प्राप्त किया जाता है , जल्द से जल्द डीबीटी पूर्ण करवा लीजिए
- Step 2 : हो सकता है आपके खाते में महतारी योजना का पैसा प्राप्त हो गया हो पर आपके खाते में नही दिख पा रहा इसके लिए अपने आधार कार्ड kyc करवाना बहुत जरूरी है साथ ही में अपने फिंगर प्रिंटिंग आधार कार्ड से लिंक भी करवाना महत्वपूर्ण है जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड में फोन नंबर , fingerprint update करवाए
- Step 3 : हो सकता है आपके बैंक खाते में कुछ समस्या आ चुकी हो इसके लिए आपके जिस भी बैंक में खाता बना हुआ है उस बैंक में जाए और अपना बैंक खाता ठीक से चेक करवाए और बैंक कर्मचारी द्वारा मांगी गई जानकारी दे ,
इससे आपके समस्या का निवारण हो जायेगा , महतारी वंदन योजना का पैसा मिल जायेगा
Conclusion :
Today we learned when the 10th installment of Mahtari Vandana Yojana will come and when did Mahtari Vandana Yojana start?
आज हमने सीखा महतारी वंदन योजना 10वी किस्त कब प्राप्त होगा , साथ ही में जाना महतारी वंदन योजना क्या है
Thankyou ./
0 Comments