Breaking News: सनी लियोन के नाम पर फर्जी दस्तावेज डाल कर पैसा खाने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार , जानिए पूरी खबर..
नमस्कार दोस्तो , आज डिजिटल दुनिया में सरकार द्वारा कई सारे योजना निकले जा रहे है , वही एक व्यक्ति ऐसा है जो योजना में सनी लियोन का काम डाल कर अपने बैंक खाते में 10 हजार रुपए ले चुका है
यह खबर बस्तर छत्तीसगढ़ की है जहा पर एक व्यक्ति ने महतारी वंदन योजना में नकली नाम जाली दस्तावेज डाल कर 10 हजार रुपए की ठगी कर चुका है पीछे 10 महीनो में 10 हजार का चूना सरकार को लगा चुका है ,
आज से लगभग 1 साल पहले Mahtari Vandan Yojana पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पहली किस्त की राशि 70 लाख महिलाओं के खाते में 655.77 करोड़ रुपए जारी किया गया था
जब फॉर्म डालने के दिन थे जब एक व्यक्ति ने नाम सनी लियोन , पति का नाम / जॉनी sins , bank account अपना डलवा दिया, इसके बाद जब किस्त आनी सुरु हुई तब इसने बड़े मजे किए 10किस्त ले चुका था अपने बैंक खाते में ,
जब कर्मचारी को पता लगा तब पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज की गई फिर एक्शन लिया गया , पुलिस प्रशासन व्यक्ति के घर पहुंचे और इसे पकड़ लिया और उनके घर वाले पुलिस को देखकर बहुत डर गए और जब पुलिस द्वारा व्यक्ति को जांच सवाल जवाब किया गया तब व्यक्ति ने कहा - किसी ने मुझे फसाने के लिए फॉर्म डाल दिया है मुझे इस बात का पता भी नहीं की मेरे खाते में हर महीने₹1000 आते हैं मुझे आज पता चला जब पुलिस वाले मेरे गांव मुझे ढूंढते हुए मेरे घर पहुंचे
साथ ही में व्यक्ति ने कहा जितने भी सरकार के द्वारा पैसे आए हैं मेरे बैंक खाते में मैं सबको वापस कर दूंगा क्योंकि वह सरकार का पैसा है ,
इसका एक वीडियो भी जारी हुआ है पुलिस द्वारा जांच करते वक्त देखिए पूरी खबर 👇
0 Comments