Mahatari Vandan Yojana : दोस्तो जैसे की आपको पता है महतारी वंदन योजना में सरकार द्वारा 10 किस्त जारी हो चुके है , अब बेसब्री से इंतजार है 11वी किस्त की आज हम आपको बताएंगे महतारी वंदन योजना 11th किस्त कब प्राप्त होगा साथ ही जानेंगे 1500 मिलेगा या नहीं
Mahtari Vandan yojana 11th किस्त कब जारी होगा ?
Mahtari Vandan yojana 11th Installment news : फिलहाल दिसंबर माह में महतारी वंदन योजना के लिस्ट में जिन जिन का नाम जुड़ा हुआ है उन्हे 1000 रुपए दिसंबर माह में मिल चुका है , अब बारी है 11वी किस्त की जो नए साल के उपहार के रूप में मिलेगा , हो सकता है इस बार 500 बोनस मिल जाए महिलाओं के खाते में या हो सकता है सिर्फ 1000 रुपए ही मिले क्युकी नियम अनुसार हर महीने 1 हजार रुपए देने की घोषणा की गई थी , 11वी किस्त महतारी वंदन योजना की 1 जनवरी 2024 तक सभी महिलाओं के खाते में भेज दिया जाएगा सरकार द्वारा , साथ ही में हो सकता है 500 रुपए बोनस राशि भी मिल जाए
क्या इस बार मिलेंगे 1500₹ रुपए किस्त महतारी वंदन योजना में , जानिए पूरी खबर
सरकार के घोषणा अनुसार हर विवाहित महिला को महतारी वंदन योजना के तहत 1 हजार रुपए की आर्थिक मददत राशि मिलती है हर महीने लेकिन इस बार खबर निकल सुनने को मिली है इस बार mahtari Vandan yojana के तहत नए साल का तोफा 500 रूपए बोनस मिलेगा , क्या यह सच है क्या है इसके पीछे की सच्चाई ?
नए साल में मिलेगा 500 रुपए बोनस महतारी वंदन योजना 2025
दोस्तो क्या सच में नए साल में सरकार 500रुपए बढ़ाएगी ? सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल है छत्तीसगढ़ सरकार इस बार 500 रुपए बोनस दे सकती है क्युकी नए साल का गिफ्ट दे सकती है 500 रुपए मतलब 1 जनवरी 2025 को 11वी किस्त 1000 रुपया नही बल्कि 1500 रुपए प्राप्त हो जायेगा सभी महिलाओं के खाते में ,इस बात की काफी संभावनाएं है क्युकी आगे जा कर इन्हें वोट भी चाहिए इसलिए काफी ज्यादा संभावना है की इस बार 1000 की जगह 1500 भेज दिया जाए सरकार द्वारा महिलाओं के खाते में
अब क्या सच में महतारी वंदन योजना के द्वारा 1500₹ मिलेगा या 1000₹ रूपए यह 1 जनवरी 2025 को पता चल जायेगा
कब जारी होगा महतारी वंदन योजना की 11वी किस्त
- नए साल में हो जायेगा जारी महतारी वंदन योजना की 11वी किस्त !
- Date /- 1 January 2025 ( दिन - बुधवार)
0 Comments