Full Width(True/False)

अभिजीत ने दया पर क्यों चलाई गोली ? Cid Season 2


 आपको बता दें कि टीवी का फेमस शो सीआईडी साल 1998 से शुरू हुआ था। ये शो टीवी की दुनिया में ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। पूरे 21 साल तक सफलतापूर्वक चलने वाला ये शो 27 अक्टूबर, 2018 को बंद हो गया था । 

लेकिन अब 2024 में सोनी टेलीविजन की तरफ से CID SEASON 2 की झलक देखने को मिली है जिसमे दिखाई दिए है दया , अभिजीत, प्रद्युमन इस सीजन के पहली झलक में काफी खतरनाक सीन देखने को मिला है . 

CID Season 2 teaser पहली झलक 2024 

Cid सीज़न 2 की पहली झलक में हमे सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत इंस्पेक्टर दया पर गोली चलाते दिखाई देते है और इस झलक में Acp प्रद्युमन Cid इंस्पेक्टर अभिजीत को रोकने की  कोशिश करते हुए दिखाई देते है 


अभिजीत ने दया पर क्यों चलाई गोली ? Cid Season 2 

वैसे तो cid 1998 से 2018 तक बिना रुके चलने वाला सबसे ज्यादा देखे जाने वाला tv show था जोक 2018 में पूरे 21 साल चलने के बाद बंद हो गया 

लेकिन अब सीआईडी की वापसी सीआईडी टीवी शो के डायरेक्टर प्रोड्यूसर सीआईडी टीवी शो की फिर से दिलो में जगह बनाने के लिए अभिजीत को दया पर गोली चलाते हुए दिखाया गया है ताकि सीआईडी शो के चाहने वालो की उत्सुकता और बढ़ जाए जिससे 6 साल बाद फिर से शुरू हो रहे सीआईडी सीज़न 2 लोगो के दिमाग में छप जाए जिससे Cid 2 फिर से देखेंगे लोग उत्सुकता पूर्वक की आखिर क्यों अभिजीत ने दया पर गोली चलाई 

यह कोई एक एपिसोड का सीन हो भी सकता है या इस शो की झलक को वायरल करने के लिए सीआईडी शो के मेकर्स ने ऐसा झलक बनाए ताकि लोगो के बीच Cid season 2 की बात चीत बनी रहे और जब 

सीआईडी 2 टीवी पर रिलीज हो तो सब cid season 2 के fan देखने के लिए मजबूर हो जाए 


cid Season 2 टीवी पर कब दिखाया जायेगा ? 

फिलहाल सीजन 2 Cid की शूटिंग शुरू हो चुकी है और खुशखबरी की बात है की इस साल 2024 के आखरी माह तक Sony television चैनल पर प्रसारित किया जायेगा 

जिसे सीआईडी के fan को बहुत पसंद आएगा क्युकी सीआईडी सीजन 1 टीवी पर सोनी पल और भी tv channel पर लोग आज भी देखते है इससे साबित होता है की लोग सीआईडी सीजन 2 भी जरूर देखेंगे 


Post a Comment

0 Comments